Wednesday, 19 August 2015

नन्हा संसार

 

नन्हा संसार

        
          आज वर्ल्ड फोटोग्राफी डे है.. इस अवसर पर इस दुनिया के सतरंगी दुनिया को अपने कैमरे में सदैव के लिए समेट लेने वाले परिश्रमी व अपने पेशे के साथ न्याय करने वाले सम्मानित छायाकारों को हार्दिक बधाइयां..
कहा जाता है कि एक सम्पूर्ण तस्वीर एक पूरा उपन्यास बयान करती है !!
         हालाँकि मैं पेशेवर फोटोग्राफर नहीं !! लेकिन फिर भी प्रकृति को करीब से देखने की जिज्ञासा के कारण मैं भी कैमरे पर उलटे-सीधे हाथ आजमा लेता हूँ.
          मोबाइल से मेरे द्वारा ली गई ये तस्वीर किसी नेता अभिनेता भ्रष्टाचारी धर्मगुरु उग्रवादी उत्तेजक फूहड़ता लिए या फिरका परस्त बयानबाजी करने वालों की तस्वीर की तरह अपनी तरफ आकर्षित करने वाली बेशक न सही !
           ये भी संभव है !! कि छायांकन मानदंडों पर भी ये तस्वीर खरी न उतरे !! 

                          लेकिन मुझे लगता है ये तस्वीर बहुत कुछ बयान कर रही है !!


 

No comments:

Post a Comment