Monday, 29 February 2016

यकीन कीजिए ! " बड़के स्वीट हर्ट " हैं अपने बरगद दादा !!




यकीन कीजिए ! " बड़के स्वीट हर्ट " हैं अपने बरगद दादा !! 


        हौजखास परिसर में बैठे कुछ प्रेम परिंदे बतरस पान कर रहे रहे थे और कुछ " स्वीट हर्ट " के साथ सेल्फी लेने में मग्न दिख रहे थे.
         तभी देखा !! बरगद दादा अपने पूरे रुआब और शबाब में कुछ अकड़े-अकड़े से खड़े थे. लेकिन माशा अल्लाह ! बहुत जच रहे थे ! सोचा ! क्यों न बरगद दादा के साथ एक फोटो क्लिक की जाय ! इच्छा जताई !!      
         बरगद दादा ने खुशी-खुशी हामी भर दी ... तब समझ आया, दादा क्यों अकड़े-अकड़े दिख रहे थे !!
         आप इधर आइएगा तो बरगद दादा के साथ तस्वीर अवश्य क्लिक कीजिएगा। यकीन कीजिए ! बड़के स्वीट हर्ट हैं अपने बरगद दादा !! सेल्फी पर खूब चर्चा की जाती है। चलिए हम भी वृक्षों से मित्रता बढाने के लिए वृक्षों के साथ फोटो क्लिक करने हेतु जन-जागरण अभियान चलाते हैं।